‘जयललिता की मौत की CBI करे न्यायिक जांच’

2016-12-19 55

एआईएडीएमके की निष्कासित सांसद शशिकला पुष्पा ने जयललिता की मौत की सीबीआई या न्यायिक जांच कराने के लिए लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। सुप्रीम कोर्ट में दायर की गयी याचिका में शशिकला ने दावा किया है, 'जयललिता की मौत संदिग्ध हालातों में हुई है, क्योंकि उनके इलाज की वास्तविक जानकारी के बारे में किसी को पता नहीं था, किसी को भी उनसे मिलने की अनुमति नहीं थी। उनके अंतिम संस्कार की तस्वीरें देखने से पता चलता है कि उनके शरीर पर निशान थे। इलाज से लेकर मौत तक हर बात छिपाई गई।'