भारत-ताजिकिस्तान के बीच हुए कई अहम समझौते

2016-12-17 307

हैदराबाद हाउस में आज भारत दौरे पर आए तजाकिस्तान के राष्ट्रपति एमोमली रहमान और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच अहम बातचीत हुई। बातचीत के बाद दिए गए साझा बयान में दोनों नेताओं ने भारत और तजाकिस्तान के बीच हुए कई अहम समझौतों का ऐलान किया। आपको बता दें कि ताजिकिस्तान अफगानिस्तान का निकट पड़ोसी देश है। ऐसे में पाकिस्तान से किनारा कर भारत, ईरान, अफगानिस्तान और ताजिकिस्तान के सहारे मध्य एशिया के देशों से जुड़ सकेगा। मध्य एशिया के देश में ऊर्जा के अपार भंडार हैं। ऐसे में भारत की ओर से गैस पाइप लाइन समेत कई अन्य समझौतों को आगे बढ़ाया गया। लेकिन हमेशा की तरह पाकिस्तान के अड़ंगे के चलते इसे अंजाम तक नहीं पहुंचाया जा सका। मजबूरी में भारत को चाबहार बंदरगाह के सहारे बाकी देशों के सहयोग से व्यापार को आगे बढ़ाने की कोशिश करनी पड़ रही है।