सोपोर और बिजबेहाड़ा में मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

2016-12-14 48

पिछले कुछ दिनों से शांत घाटी में एक बार फिर आतंकियों की आहट सुनाई दी है। आज जम्‍मू के अनंतनाग के बीजबेहाड़ा इलाके में आतंकियों की सुरक्षाबलों से मुठभेड़ हो गई, जिसमें सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। वहीं दूसरी तरफ सोपोर में भी एक आतंकी के छिपे होने की खबर है। आपको बता दें कि सुरक्षाबलों को बिजबेहाड़ा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. इसके बाद सेना और पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई. फिलहाल इलाके में कॉम्बिग ऑपरेशन जारी है।