ट्विटर पर रिजिजू से भिड़े कुमार विश्वास, बोले- जीजू से रिजिजू की यात्रा, देखें पूरी खबर '60 सेकेंड'

2016-12-14 98

अरुणाचल प्रदेश में एक बड़े हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के लिए बनने वाले 2 बांध में 450 करोड़ रुपए के घोटाले में नाम आने के बाद से ही केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू पर विरोधियों ने हमले तेज कर दिए हैं। कांग्रेस के बाद आम आदमी पार्टी भी रिजिजू पर हमलावर हो गई है। आम आदमी पार्टी के नेता और कवि कुमार विश्वास ने ट्विटर के जरिए रिजिजू पर जमकर तंज कसा। वहीं रिजिजू ने भी उसी के माध्यम से उनको जवाब दिए। कुमार विश्वास ने रिजिजू की तुलना रॉबर्ड वाड्रा से करते हुए ट्वीट किया कि कांग्रेस से बीजेपी ये सिर्फ एक यात्रा है जीजू से रिजिजू की। रिजिजू ने भी ट्वीट के जरिए जवाब देते हुए कहा कि सबकुछ कांग्रेस के शासनकाल में हुआ। दोनों के बीच ट्विटर पर जमकर बहस हुई। रिजिजू ने आगे कुमार विश्वास से कहा कि मैंने सोचा कि आप सच्चे व्यक्ति हैं। लेकिन दुख की बात है आप नहीं हैं। मेरे साथ आओ और मैं आपको बताऊंगा कि कैसे कांग्रेस ने जनता को लूटा।

Videos similaires