J&K सरकार बुरहान वानी के परिवार को देगी मुआवजा

2016-12-13 149

हिजबुल मुजाहिदीन के पोस्टर ब्वाय बुरहान के बड़े भाई खालिद की डेढ़ साल पहले त्राल के जंगल में सुरक्षाबलों व आतंकियों के बीच मुठभेड़ के दौरान क्राॅॅस फायरिंग में हुई मौत पर जम्मू कश्मीर सरकार द्वारा चार लाख की अनुग्रह राशि जारी की गयी है। आपक बता दें कि खालिद के मारे जाने के 20 माह बाद जम्मू कश्मीर सरकार ने उसकी मौत का मुआवजा घोषित किया है लेकिन उसके पिता ने मुआवजे की बजाय उसके दूसरे बेटे को नौकरी की सिफारिश की है। सरकार के इस फैसले का विपक्षी पार्टियों ने विरोध किया है।