केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू पर लगे कथित भ्रष्टाचार के आरोप को कांग्रेस पार्टी भुनाने में लग गई है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार पर हमला बोला है। सुरजेवाला ने कहा है कि चुनाव से पहले पीएम मोदी ने नारा दिया था कि न खाएंगे और न खाने देंगे, लेकिन सरकार बनाने के बाद उन्होंने नारा बदलकर 'खाओ-पियो' कर दिया है। कांग्रेस की ये प्रेंस कॉन्फ्रेंस केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू पर लगे कथित भ्रष्टाचार के आरोपों का जवाब देने के लिए थी। इस दौरान सुरजेवाला ने कहा कि इस मामले में किरण रिजिजू की भूमिका संदेह के घेरे में है और जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक के लिए उनको इस्तीफा दे देना चाहिए। सुरजेवाला यहीं नहीं रुके उन्होंने रिजिजू के खिलाफ एक ऑडियो क्लिप सबूत के तौर पर पेश किया। उनका दावा है कि इस ऑडियो क्लिप में कांग्रेस के पास रिजिजू के खिलाफ सबूत हैं। कांग्रेस ने इस ऑडियो क्लिप को जारी कर उन पर अरुणाचल के हाइड्रो प्रोजेक्ट में कथित घोटाले में शामिल होने के आरोप लगाए हैं।