उद्योगपतियों को फायदा देने के लिए उठाया गया नोटबंदी का कदम

2016-12-13 103

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज यूपी के दादरी में नोटबंदी के मुद्दे पर एक बार फिर मोदी सरकार और खासकर पीएम मोदी पर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि 8 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी ने गरीब लोगों के खिलाफ युद्ध जारी कर दिया। उन्होंने कहा कि गरीबों का पैसा बैंकों में फंस गया है, कालेधन वाले लोग लाइन में नहीं हैं, केवल गरीब कतारों में खड़े हैं। राहुल ने कहा कि सिर्फ उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने और बैंकों की खस्ताहालत को ठीक करने के लिए गरीबों के पैसे को फंसाया गया है।