चक्रवाती तूफ़ान वरदा का बाहरी घेरा चेन्नई तट से टकराया गया है। चेन्नई और तटीय जिलों में अगले दो घंटे भारी बारिश का अनुमान है। प्रशासन अलर्ट पर है, 110 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। चेन्नई से 25 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं और 31 उड़ानें लेट हैं। थल सेना, नौसेना एवं वायु सेना के साथ सशस्त्र बलों को भी तैयार रहने को कहा गया है ताकि कभी भी आवश्यकता पड़ने पर उन्हें तैनात किया जा सके।