दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई राज्य घने कोहरे के चपेट में है। पिछले कुछ दिनों के दौरान कोहरे की वजह से रेल और हवाई यातायात लगातार बाधित हो रहा है। ठंड की वजह से उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कोहरे के कारण दिल्ली पहुंचने वाली 75 ट्रेनें देरी से चल रही हैं जबकि 28 ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है और 4 ट्रेनों को रद्द किया गया है। कोहरे का असर विमान सेवाओं पर भी दिख रहा है जिस वजह से 4 उड़ानों को रद्द किया गया है। ट्रेन देर से चलने के कारण यात्रियों को स्टेशन पर ही समय गुजारना पड़ रहा है।