POK में पाकिस्तान के खिलाफ लगे आजादी के नारे

2016-12-10 372

पाकिस्तान अधिकृत कब्जे वाले कश्मीर में स्थानीय लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ आजादी के नारे लगाए। POK के टैटरीनोट इलाके में मानवाधिकार के हनन पर इलाके के लोगों ने पाकिस्तान से आजादी की मांग की। हाल के दिनो में यूनाइटेडनेशन ने भी कई बार POK में नागरिकों के मानवाधिकार हनन का मुद्दा उठ चुका है। इसके साथ भारत ने भी Pok नागरिकों के साथ हो रहे सेना और पुलिस की अत्याचार का मुद्दा अंतर्राष्ट्रीय मंच पर उठा चुका है।