हैदराबाद में सात मंजिला इमारत गिरी, 5 की मौत

2016-12-09 67

हैदराबाद के नानकराम गुड़ा में सात मंजिला निर्माणाधीन इमारत अचानक ढह गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मलबे के नीचे कई लोग अब भी दबे हुए हैं। मलबे के नीचे दबे हुए लोगों को बचाने की कोशिशें जारी हैं। पुलिस और एनडीआरएफ ने रेस्क्यू कर दो लोगों को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाला है, जिसमें एक बच्चा शामिल है दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस इमारत में 14 परिवार रहते थे। इमारत के गिरने की वजह के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है।