नोटबंदी के एक माह पूरे होने के बाद भी भी कई जगह बैंको और atm के बाहर लोगो की भारी भीड़ देखी जा रही है और लोग अभी भी पैसे पाने के लिए लाइन में खड़े हैं। लेकिन ऐसी स्थिति में अगर बैंक के मैनेजर का रवैया ग्राहक के साथ सहयोगात्मक नहीं हो तो फिर समस्या और बढ़ जाती है। ऐसा नजारा हरियाणा के पंचकुला में सेक्टर 11 के सिंडीकेट बैंक में देखने को मिला। जहां बैंक मैनेजर जोगिंदर कुमार 10 रुपये की गड्डियां जमा कराने आए एक ग्राहक से गड्डी लेने से मना कर रहा है। ग्राहक जब इसकी शिकायत करने की बात करता है तो मनेजर बिना डरे कहता है कि क्या होगा ट्रांसफर होगा या प्रमोशन कटेगा।
ये तस्वीर वायरल है और इसे देख लोगों में नाराजगी है।