संसद के शीतकालीन सत्र में विपक्ष के हंगामे कारण अबतक सुचारू रूप से कोई कामकाज नहीं हो पाया है। आज भी संसद की कार्यवाही स्थगित ही करनी पड़ी। संसद में जारी गतिरोध को देखते हुए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज कहा कि संसद को बाधित किया जाना बिल्कुल स्वीकार्य नहीं है। डिफेंस एस्टेट्स ऑर्गेनाइजेशन की एक बैठक के दौरान राष्ट्रपति ने कहा, 'बतौर सांसद डिबेट करना और असहमत होना आपका अधिकार है लेकिन संसद की कार्यवाही बाधित करने का आपका कोई अधिकार नहीं है।