अपने आदमी को CBI प्रमुख बनाना चाहती सरकारः प्रशांत भूषण

2016-12-08 54

स्वराज्य अभियान के नेता और वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने एनजीओ कॉम कॉज की तरफ से एक जनहित याचिका दायर कर राकेश अस्थाना की नियुक्ति को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। 2 दिसंबर को ही केन्द्र सरकार ने अस्थाना को सीबीआई का अंतरिम निदेशक नियुक्त किया था। अस्थाना ने अनिल सिन्हा का स्थान लिया जो 2 दिसंबर को ही रिटायर हो गए। मीडिया से बातचीत में प्रशांत भूषण ने कहा कि केन्द्र सरकार ने जानूझकर गुजरात कैडर के अफसर की नियुक्ति की है जबकि जिस अफसर की नियुक्ति होनी थी उसे दो दिन पहले ही किसी दूसरे पद पर ट्रांसफर कर दिया गया। सीबीआई डायरेक्टर की नियुक्ति पीएम, नेता विपक्ष और CJI करते हैं लेकिन यहां ऐसा नहीं किया गया, जिससे साफ है कि इस नियुक्ति में सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया।