हरियाणा के झज्जर जिले के नूना माजरा गांव में एक बार फिर से हाईली एक्सप्लोसिव हैंड ग्रेनेड मिले हैं। पूरी तरह से जंग खा चुके पांच हैंड ग्रेनेड गांव के 220 केवी पावर हाउस के ठीक पीछे मिले हैं। पावर हाउस के साथ से टांडाहेड़ी को जाने वाली सड़क के किनारे ये हैंड ग्रेनेड मिले हैं। इससे पहले भी पिछले साल जुलाई महीने में इसी जगह से दो हैंड ग्रेनेड, सेफ्टी फ्यूज और डेटोनेटर मिले थे। उस वक्त एक ग्रामीण ने पुलिस को सूचना दी थी। इस बार पावर हाउस के जेई ने पुलिस कन्ट्रोल रूम में हैंड ग्रेनेड की सूचना दी है।