यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने जयललिता को दी श्रद्धांजलि

2016-12-06 612

तमिलनाडु की सीएम जे जयललिता को श्रद्धांजलि देने चेन्नई पहुंचे यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने कहा है कि अम्मा का जाना बड़ी क्षति है। अखिलेश यादव ने कहा की अम्मा के जाने का न सिर्फ तमिलनाडु में बल्कि पूरे देश में दुख है। अम्मा लोकप्रिय नेता थीं, संघर्ष से ऊंचाई तक पहुंचीं। बहुत कम नेता होंगे जिन्हें राजनीति जीवन में जनता से इतना प्यार मिला। अखिलेश यादव ने कहा कि जयललिता जैसा कहां वापस आएगा ये भी जनता के दिमाग में सवाल है।