दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि वह न केवल तमिलनाडु की बल्कि देश की महान नेता थीं। उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं तमिलनाडु के लोगों से संवेदना जताता हूं। जयललिता जी महान नेता थीं। वह न केवल तमिलनाडु की महान नेता थीं बल्कि वह इस देश की नेता थीं।’ उन्होंने कहा, ‘मैं कांग्रेस और पार्टी अध्यक्ष (सोनिया गांधी) और देश के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तरफ से तमिलनाडु की महान महिला, महान नेता को श्रद्धांजलि देता हूं।’ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, मुकुल वासनिक और तमिलनाडु कांग्रेस समिति के अध्यक्ष सु तिरूनावुक्करासर ने भी जयललिता को श्रद्धांजलि दी।