दिल्ली के साकेत कोर्ट ने तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद सीबीआई की टीम अपनी पत्नी सारा सिंह की हत्या के मामले में गिरफ्तार अमनमणि त्रिपाठी को लेकर लखनऊ पहुंची है। महाराजगंज के नौंतनवा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अमनमणि त्रिपाठी को लेकर लखनऊ पहुंची सीबीआई की टीम उनके आज फिर पूछताछ करेगी। माना जा रहा है कि आज ही सीबीआई सारा सिंह संदिग्ध मौत मामले में लखनऊ से फिरोजाबाद के सफर की कडिय़ों जोड़ेगी। नौ जुलाई 2015 को फिरोजाबाद सड़क हादसे में सारा सिंह की हुई मौत मामले में आज सीबीआई घटना का नाट्य रूपांतरण करेगी। सीबीआई इस हादसे के बाद गोरखपुर से पहुंचने वालों के नाम को भी खंगालेगी।