मुंबई में सड़क दुर्घटना का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में तेज रफ्तार स्कूटी बाइकसवार पुलिसवालों को टक्कर मारती है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक चला रहा पुलिसवाला सामने से आ रही दूसरी बाइक से भी टकराया। इस टक्कर में स्कूटी सवार को भी चोट आई। सड़क पर लगे सीसीटीवी में ये पूरा हादसा कैद हो गया। आप खुद देख सकते है कि कैसे सामने से दो बाइके धीमी रफ्तार से चली आ रही है। ये दोनों बाइके सड़क के बाएं तरफ चल रही है, तभी अचानक एक तेज रफ्तार स्कूटी इन दोनों बाइकों से आगे निकलती है, तभी सड़क के दांए तरफ से एक बाइक पर सवार दो पुलिसवाले सड़क पर मुढ़ते है इतने में ही ये तेज रफ्तार स्कूटी पुलिस की बाइक से जा टकराती है। उसके बाद क्या हुआ आप खुद देख लें। इसका तो पता नहीं कि पुलिसवाले नो एंट्री में आ रहे थे या ये बाइक सवार अपनी लेन से बाहर आया लेकिन वीडियो में स्कूटी की स्पीड ही इस दुर्घटना का कारण जरूर लगती है। जागरण न्यूज नेटवर्क की रिपोर्ट।