प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'टाइम पर्सन ऑफ द ईयर- 2016' की रेस जबरदस्त जीत दर्ज की है। ऑनलाइन रीडर्स पोल को पीएम मोदी ने बराक ओबामा और डोनाल्ड ट्रम्प जैसे अंतरराष्ट्रीय नेताओं को हराकर जीता है। इस जीत की औपचारिक घोषणा 7 दिसंबर को की जाएगी। आपको बता दें कि दावेदारों में रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन भी शामिल थे, लेकिन आखिरकार जीत प्रधानमंत्री मोदी को ही मिली। ये लगातार चौथा साल है, जब टाइम मैगजीन के 'पर्सन ऑफ द ईयर' के दावेदारों की सूची में नरेंद्र मोदी को शुमार किया गया था।