शादी के मंच पर हुआ मर्डर!

2016-12-05 576

इन तस्वीरों को देखने के बाद आप शायद समझ गए होंगे कि मामला कितना संगीन है। जिस जगह और जिस वक्त पर शादी की खुशी की रौनक थी वहां पलभर में मौत का सन्नाटा फैल गया। पंजाब के बठिंडा में मोड़मड़ी इलाके में एक शादी के दौरान गोली चलती है और सरेआम महिला का मर्डर हो जाता है। सैकड़ों लोगों के सामने ही 22 साल की महिला डांसर की मंच पर ही तड़प-तड़प कर मौत हो जाती है।