कोलकाता के साउथ सिटी मॉल में रविवार की सुबह आग लग गई। सूचना पर दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है। फायर ब्रिगेड के लोग आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। आग लगने से मॉल में मौजूद लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। लेकिन समय पर फायर ब्रिगेड के पहुंचने से बड़ी घटना टल गई। आग किन वजहों से लगी इस बात का पता अभी तक नहीं चल पाया है। हालांकि खबर लिखे जाने तक आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।