प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के बीच रविवार को अमृतसर में हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन में द्विपक्षीय वार्ता हुई। पीएम मोदी सम्मेलन के उद्घाटन के मौके पर सभी देशों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि आतंकवाद से लड़ाई में सबको एकजुट होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि आतंकवाद से अफगानिस्तान की शांति को खतरा है और पूरे क्षेत्र में शांति बहाली की कोशिश की जा रही है। पीएम ने कहा कि सीमापार से चल रहे आतंकवाद की पहचान करनी होगी और इससे मिलकर लड़ना जरूरी है।