हार्ट ऑफ एशिया कॉन्फ्रेंस: पीएम मोदी बोले-आतंकवाद से मिलकर लड़ना होगा

2016-12-04 237

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के बीच रविवार को अमृतसर में हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन में द्विपक्षीय वार्ता हुई। पीएम मोदी सम्मेलन के उद्घाटन के मौके पर सभी देशों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि आतंकवाद से लड़ाई में सबको एकजुट होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि आतंकवाद से अफगानिस्तान की शांति को खतरा है और पूरे क्षेत्र में शांति बहाली की कोशिश की जा रही है। पीएम ने कहा कि सीमापार से चल रहे आतंकवाद की पहचान करनी होगी और इससे मिलकर लड़ना जरूरी है।