नोटबंदी के बाद विपक्षी पार्टी सरकार को रोज नये मुद्दे उठाकर घेरने में लगी है। ताजा मामला पश्चिम बंगाल के कई जिलों में अचानक आर्मी की तैनाती का है। इसको लेकर संसद में जोरदार हंगामा हुआ। दूसरी ओर बीजेपी का कहना है कि विपक्षी पार्टियां संसद में चर्चा नहीं करना चाहती। देश में मुख्य मुद्दा कालाधन से निपटने का है और संसद में इसपर चर्चा होनी चाहिए। लेकिन विपक्ष रोज नये मुद्दे उठाकर देश का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।