ट्विटर हैकिंग नोटबंदी से ध्यान भटकाने का प्रयास: रविशंकर प्रसाद

2016-12-01 35

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बाद गुरुवार को कांग्रेस पार्टी का अधिकारिक ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया इसके बाद कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर हमला बोल दिया। कांग्रेस ने सरकार पर आरोप लगाए कि इस तरह के घटिया चालों से तर्कपूर्ण बातें खत्म नहीं होगी। दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि हमे ये आशंका है कि कांग्रेस पार्टी इस अभूतपूर्व नोटबंदी को मिलने वाले जनसमर्थन के कारण परेशान है और लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।