कालेधन पर एक और चोट करते हुए सरकार ने सोना रखने की सीमा तय कर दी है। नोटबंदी के बाद इसे एक और बड़ा कदम माना जा रहा है। गौरतलब है कि 8 नवंबर को नोटबंदी के बाद खबरें आयी थीं कि लोगों ने सोना खरीदना शुरू कर दिया है, हालांकि बाद में सरकार ने इस पर भी पैन नंबर की नकेल कस दी थी। अपनी काली कमाई को सोने में निवेश करके 'कुंदन' बनाने वाले वालों पर सरकार ने जबरदस्त स्ट्राइक किया है। सरकार ने सोना रखने की सीमा तय करके एक बार फिर कालेधन पर चोट की है। सोने पर इस फैसले के बाद विवाहित महिलाएं 500 ग्राम, अविवाहित महिलाएं 250 ग्राम, पुरुष 100 ग्राम सोना रख सकते हैं। सरकार के इस कदम से माना जा रहा है कि लोगों में सोने के प्रति ललक कुछ कम होगी। इससे सोने के दामों में तेज गिरावट दर्ज किए जाने का भी अनुमान है।