जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में आतंकी हमले के बाद सेना ने बुधवार को अपना तलाशी अभियान चलाया। जिसमें सुरक्षा बलों को बड़ी मात्रा में हथियार और गोल बारूद बरामद हुए। इस बीच AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पठानकोट और उड़ी दोनों हमलों के लिए भारत की खुफिया एजेंसी को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि ये खुफिया एजेंसियों की बड़ी विफलता है। इन दोनों हमलों के बाद अब ये नगरोटा अटैक, इसके लिए कौन जिम्मेदार है?