सीरिया के अलेप्पो शहर में चल रही जंग और यहां होने वाली तबाही किसी से छिपी नहीं है। इस दर्द का मंजर अलेप्पो में महज 6 साल की बच्ची बाना अलाबेद ने ट्विटर पर अपने मैसेज में बयां किया है। आईए आपको सुनाते है इस बच्ची की दास्तां जहां ये मासूम और कुछ नहीं चाहती, चाहती है तो बस जिंदा रहना।