अखिल भारतीय पुलिस वॉलीबॉल प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारंभ

2016-11-29 69

आज आंध्र प्रदेश के विशाखापटनम में 65वें अखिल भारतीय पुलिस वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2016 का रंगारंग शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम और लोककला का प्रदर्शन किया गया। पूरे जोर-शोर से किए गए इस कार्यक्रम में आंध्र प्रदेश के गृहमंत्री एन. चिनाराजप्पा ने संबोधित करते हुए प्रतियोगियों का हौसला बढ़ाया। इस कार्यक्रम में तरह-तरह के बाईक स्टंट भी दिखाए गए जिसे देखकर सभी दंग रह गए। साथ ही कार्यक्रम में आंध्र प्रदेश के डीजीपी संबाशिवा राव ने सभी का स्वागत किया और कहा कि ये आंध्र प्रदेश पुलिस के लिए एक बड़ा अवसर है ।