नाभा जेल से फरार खालिस्तानी आतंकी हरमिंदर सिंह मिंटू गिरफ्तार

2016-11-28 60

पंजाब में नाभा की हाई सिक्योरिटी मेक्सिमम जेल से रविवार को 5 अन्य अपराधियों के साथ फरार हुए खालिस्तानी आतंकवादी हरमिंदर सिंह मिंटू को दिल्ली पुलिस ने दिल्ली रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है। पंजाब पुलिस और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के ज्वाइंट ऑपरेशन में यह कार्रवाई की गई है। जेल से भागने के बाद हरमिंदर मिंटू ने दिल्ली के सुभाष नगर में रहने वाले अपने रिश्तेदार को फोन किया था। इसी फोन के आधार पर पंजाब पुलिस ने दिल्ली पुलिस को जानकारी दी, जिसके बाद पंजाब पुलिस की टीम दिल्ली पहुंची और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम के साथ मिलकर हरमिंदर मिंटू को गिरफ्तार कर लिया गया।