मोदी सरकार में सीमा पर गोली का जवाब गोली से: अमित शाह

2016-11-25 152

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शुक्रवार को भुवनेश्वर में देश की सीमा सुरक्षा पर यूपीए सरकार को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी देश की सीमाओं की बात कर रहे हैं। लेकिन जब यूपीए की सरकार थी, मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे तो सीमा पर कोई भी हमला कर भाग जाता था। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी की सरकार बनने के बाद सीमा पर गोलीबारी का जवाबी कार्रवाई के लिए दिल्ली से किसी की परमिशन लेने की जरुरत नहीं होती है। गोली का जवाब गोली से दिया जाता है।