देश की बैंकिंग व्यवस्था की विश्वसनीयता खत्म:आनंद शर्मा

2016-11-25 46

नोटबंदी को लेकर सरकार के खिलाफ विपक्ष का हमला जारी है। हंगामे के चलते लोकसभा 28 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। लेकिन इन सबके बीच कांग्रेस ने तो देश की बैंकिंग व्यवस्था पर भी सवाल उठा दिया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कहा कि देश में बैंकिंग व्यवस्था की साख खत्म हो गई है। रिजर्व बैंक पूरी तरह से विफल रहा है। लोगों को अपने पैसे निकालने के लिए मुश्किल हो रही है।