नोटबंदी के मुद्दे पर सड़क से लेकर संसद तक संग्राम जारी है। राज्यसभा में कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने पीएम मोदी के बयान पर जमकर हंगामा किया। विपक्षी नेताओं ने कहा कि पीएम ये कैसे कह सकते हैं कि विपक्ष काले धन के पक्ष में है। बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि अगर पीएम ईमानदार हैं, और उनका कोई राजनीतिक मकसद नहीं है तो उन्हें सदन में मौजूद रहने में किस तरह की परेशानी आ रही है।