नोटबंदी को लेकर संसद में हो रहे हंगामों के बीच पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी पीएम मोदी के फैसले पर निशाना साधा। मनमोहन सिंह ने राज्यसभा में कहा कि इससे देश के लोगों को तकलीफ हो रही है। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी की सांसद मीनाक्षी लेखी ने मनमोहन सिंह पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि आतंकवाद को इनकी सरकार के रहते बढ़ावा मिला। साथ ही 4 से 5 प्रतिशत जीडीपी कैश में रही। साथ ही कहा कि अब इनकी अर्थव्यवस्था को ठेस पहुंचने वाली है।