डांस बार केस: पुराने नियमों पर लाइसेंस की मांग, 11 जनवरी को अगली सुनवाई

2016-11-24 25

महाराष्ट्र के डांस बार मामले में गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। बार मालिकों ने पुराने नियमों के आधार पर ही डांस बार के लिए लाइसेंस की मांग की। बार मालिकों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें एक एप्लिकेशन दायर करने का आदेश दिया है। मामले में अगली सुनवाई 11 जनवरी को होगी। बता दें बार मालिकों ने राज्य सरकार द्वारा डांस बार के लिए बनाए गए कड़े नियमों को चुनौती दी है। गौरतलब है कि 30 अगस्त को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने डांस बार के नए नियमों पर महाराष्ट्र सरकार को एक नोटिस जारी किया था। कोर्ट ने राज्य सरकार को इसका जवाब देने के लिए 6 हफ्ते का वक्त दिया है। आठ हजार से ज्यादा बार और रेस्टोरेंट की एसोसिएशन के अध्यक्ष आदर्श शेट्टी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है।