पंजाब विस चुनाव में कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगे नवजोत सिद्धू : कैप्टन अमरिंदर सिंह

2016-11-24 86

पूर्व बीजेपी सांसद नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब के आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सिद्धू और उनकी पत्नी नवजोत कौर के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर बातचीत पूरी हो चुकी है। बस औपचारिकताएं ही बाकी हैं। कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि सिद्धू और उनकी पत्नी हमारे साथ हैं। वह किसी सीट से चुनाव नहीं लड़ना चाहते, लेकिन पार्टी के लिए चुनाव प्रचार में हिस्सा लेंगे।