सीएनटी-एसपीटी बिल पर झारखंड विस में मारपीट

2016-11-23 83

झारखंड विधानसभा में आज जो कुछ हुआ वो झारखंड के राजनीतिक इतिहास में काले अध्याय के तौर पर अंकित हो गया। विधानसभा में सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन पर बिल पेश किया जाना था। लेकिन कार्यवाही के दौरान विपक्षी विधायकों ने जमकर हंगामा किया। हंगामे के इस क्रम में स्पीकर पर कुर्सी भी फेंकी गई। जेएमएम के विधायक पौलस सुरीन ने मार्शल के साथ हाथापाई की। जेएमएम के दूसरे विधायक शशिभूषण, समद, अमित महतो अनिल मूर्मू और कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी ने सबसे ज्यादा हंगामा किया। मारपीट-हंगामे के बाद विधानसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी। विपक्षी दलों के विधायकों ने बिल के विरोध में विधानसभा के बाहर भी प्रदर्शन किया।