पक्ष-विपक्ष: नोटबंदी पर सियासी घमासान जारी

2016-11-22 48

नोटबंदी के फैसले पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। केंद्र सरकार के इस फैसले से कोई खुश है तो कोई दुखी है। लेकिन विरोधी नेताओं की बोल सड़क से लेकर संसद तक एक जैसी है। नोटबंदी के फैसले का विरोध करते हुए बीएसपी प्रमुख मायावती ने कहा कि सरकार का फैसला बिना तैयारी की है और इस पर प्रधानंत्री को माफी मांगनी चाहिए। दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह का कहना है कि देशहित में लिए गए फैसले को विपक्षी पार्टियां राजनीतिक चश्मे से देख रही है।