नोटबंदी के फैसले पर सरकार और विपक्ष किसी भी तरह से समझौते के मूड में नहीं दिख रहे हैं। एक तरफ विपक्ष सड़क से लेकर संसद तक इस मामले में हंगामा कर रहा है, दूसरी तरफ सरकार इसे देशहित में लिया गया फैसला बताकर वापस लेने से साफ इनकार कर रही है। भाजपा संसदीय दल की मीटिंग में मंगलवार सुबह केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि नोटबंदी पर सरकार बहस के लिए तैयार है। जेटली ने नोटबंदी के फैसले का आर्थिक प्रभाव गिनाते हुए कहा कि इससे देश का विकास होगा और गरीबों का उद्धार होगा।