मेरी सास नहीं बल्कि मेरी मां जैसी थी इंदिरा गांधी: सोनिया गांधी

2016-11-21 1

इंदिरा गांधी की 100वीं जयंती पर फोटो एग्‍जीबिशन ‘इंदिरा: साहस का जीवन’ का उद्घाटन करने सोनिया गांधी इलाहाबाद पहुंचीं। इस कार्यक्रम में राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा भी उपस्थित रहें। इंदिरा गांधी के पुश्तैनी मकान आनंद भवन में फोटो एग्‍जीबिशन लगाया गया। कार्यक्रम के दौरान सोनिया गांधी ने कहा कि इंदिरा जी सिर्फ मेरी सास नहीं बल्कि मेरी मां जैसी थीं, 16 सास से अधिक अरसे तक हमारे सुख-दुख सांझे थे। साथ ही कहा कि इंदिरा जी से ही मैंने राजनीति की शुरूआती शिक्षा ली।