रेल हादसे पर बोले राजनाथ, हादसे की होगी जांच

2016-11-20 186

आज इंदौर-पटना एक्सप्रेस हादसे ने सभी को हिला कर रख दिया है। हादसे में 100 लोगों की मौत हुई है और 200 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं। वहीं इस हादसे पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने संवेदना जताते हुए कहा कि, हादसे के संदर्भ उनकी बात हो चुकी थी। साथ ही कहा कि पड़ोसी राज्य सहित NDRF की टीम राहत बचाव कार्य में लगी हुई है। साथ ही राजनाथ सिंह ने कहा कि हादसे के कारणों की जांच होगी।