5 राज्यों की 12 सीटों पर हो रहे उपचुनाव

2016-11-19 14

आज पांच राज्यों की 12 लोकसभा-विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। मध्य प्रदेश में शहडोल लोकसभा सीट और नेपानगर विधान सभा सीट, असम में लखीमपुर लोकसभा सीट और बैठलांगसो विधानसभा सीट, पुड्डुचेरी में नल्लीथोप्पे विधानसभा सीट, बंगाल में कूच बिहार, तमलुक लोकसभा सीट और मोंटेश्वर विधानसभा सीट और तमिलनाडु में तंजावुर, अरावक्कूरिची और तिरुपर्रानकुंदरम विधानसभा सीट पर मतदान सुबह 7 बजे से शुरु हो गए हैं जो शाम 5 बजे तक चलेगी।

Videos similaires