जयललिता मानसिक रूप से स्वस्थ : अपोलो अस्पताल

2016-11-18 28

अपोलो अस्पताल के चेयरमैन प्रताप सी. रेड्डी ने चेन्नई में शुक्रवार को बताया कि 68 वर्षीय अन्नाद्रमुक प्रमुख जयललिता बिना वेंटिलेटर के बहुत अच्छी तरह से हैं। लेकिन उनके फेफड़े काम करना न बंद कर दें और उन्हें सांस लेने में तकलीफ न हो इसके लिए उन्हें ऑक्सीजन दिया जा रहा है। एक अरसे से अस्पताल में भर्ती जयललिता के अपना कामकाज फिर से देखना शुरू करने के बारे में पूछे जाने पर रेड्डी ने कहा कि उनकी जिम्मेदारी दिशा-निर्देश देने के स्तर की ही है। मेरे ख्याल से वह यह काम अब भी बखूबी कर पा रही हैं। उनकी नींद सामान्य है और उन्हें हाई प्रोटीन डाइट दी जा रही है। रेड्डी ने बताया कि वह अपनी बीमारी से एकदम उबर चुकी हैं। उल्लेखनीय है कि जयललिता को विगत 22 सितंबर को बुखार और कमजोरी होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके इलाज के लिए नई दिल्ली से एम्स के डॉक्टर और लंदन से भी डॉक्टर बुलाए गए हैं।

Easy Viral Banner Traffic