पीएम मोदी को राजनीतिक माफियाओं से खतरा है: रामदेव

2016-11-18 86

पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले के बाद देशभर से तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही है। देश का एक तबका पीएम मोदी के विरोध में है तो वहीं कई लोग पीएम मोदी के समर्तन में सामने आए हैं। नोटबंदी के फैसले के मामले में आज वड़ोदरा में बाबा राम देव ने पीएम मोदी का समर्थन किया । इसके थ ही बाबा रामदेव ने पीएम मोदी को राजनीतिक माफियाओं से जान का खतरा होने की आशंका जताई।