प्रमुख सचिव सूचना नवनीत सहगल सड़क दुर्घटना में घायल

2016-11-18 110

प्रमुख सचिव सूचना नवनीत सहगल अाज दोपहर बाद उन्नाव के हसनगंज इलाके में सड़क हादसे में घायल हो गए। सहगल आगरा एक्सप्रेसवे पर फाइटर प्लेन की सफल लैंडिंग के बाद वापस लौट रहे थे तब यह हादसा हुआ। हादसा उन्नाव जनपद के हसनगंज इलाके में हुआ. इस बीच सूचना मिलते ही एसएसपी उन्नाव और डीएम घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं। इस बीच घायल सहगल को एयर एम्बुलेंस से लखनऊ के ट्रामा सेंटर ले जाया गया है हालांकि नवनीत सहगल अभी बात कर रहे हैं लेकिन वे हादसे में बुरी तरह जख्मी हैं. हादसे में सहगल के ड्राईवर को भी चोटें आई हैं. उसकी टांग फ्रैक्चर है। कार में नवनीत सहगल, एक अजीज दोस्त, ड्राईवर और उनका गनर सवार थे। उनकी गाड़ी की टक्कर सामने से आ रही तेज गति की कार जिसका नंबर UP 78 CE 7333 था से हुई। अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि सामने वाली गाड़ी में बैठे लोगों को कितनी चोटें आईं हैं इसका अभी पता नहीं चल सका है।