एसवाईएल के मुद्दे पर हरियाणा के सभी राजनीतिक दल अब एक साथ मिलकर पंजाब के खिलाफ अपनी लड़ाई लड़ने की तैयारी में है. गुरुवार को सरकार की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में सभी राजनीति दल इस बात पर राजी हुए. बैठक में फैसला लिया गया कि पानी के मुद्दे पर जल्द ही राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मुलाकात की जाएगी. इसपर बीएस हुड्डा ने हरियाणा को पंजाब से उसका हक दिलाने की मांग की तो, वहीं इनेलो नेता अभय चौटाला ने कहा कि हरियाणा को सही केंद्रीय नेतृत्व नहीं मिल रहा है।