कहीं कैश नहीं, कोई करोड़ों लेकर फुर्र

2016-11-17 255

एक ओर जहां पूरे देश 4500 रुपयों के लिए लाइन में खड़ा है वहीं दूसरी ओर करोड़ो रुपए के गबन की खबरें सामने आ रही हैं। जी हां ये मामला है यूपी के हरदोई का जहां ATM में नोट जमा करने वाली सीएमएस कंपनी के दो कर्मचारी तकरीबन 1 करोड़ 22 लाख 48 हजार रुपए लेकर फरार हो गए। बता दें कि सीएमएस कंपनी हरदोई शहर में 5 बैंकों के 12 एटीएम में करेंसी लगाने का काम करती है। कंपनी के ब्रांच मैनेजर की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है और केस की तफ्तीश जारी है।

Free Traffic Exchange