भारत, म्यांमार, थाईलैंड फ्रेंडशिप कार रैली

2016-11-17 23

दिल्ली के लाल किला से 13 नवंबर को निकली भारत-म्यांमार-थाईलैंड फ्रेंडशिप कार रैली बुधवार को बोधगया पहुंची। महाबोधि मंदिर में इनका भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद रैली यहां से आगे के लिए रवाना हुई। यात्रा का उद्देश्य दक्षिण पूर्व एशियाई क्षेत्र में सड़क द्वारा संपर्क को बेहतर बनाना तथा भारत, म्यांमार एवं थाईलैंड मोटर वाहन समझौते के हितधारकों को संवेदनशील बनाना है। इस यात्रा से इन देशों के साथ सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा मिलेगा और पर्यटन का भी विकास होगा। रैली का समापन 2 दिसंबर को बैंकॉक में होगा।