CPM सांसद ने कहा 'मोदी से सौदेबाजी करने दिल्ली आईं हैं दीदी'

2016-11-16 64

देशभर में नोटबंदी के खिलाफ आज टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने आज संसद भवन से राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकाला। इस मार्च में उनके साथ कई विपक्षी आए लेकिन सीपीएम नहीं आई। दरअसल सीपीएम प.बंगाल में ममता सरकार के दौरान होने वाले भ्रष्टाचार को लेकर उन्हें लगातार निशाने पर लेती आई है। इसलिए पार्टी ने ममता के इस मार्च से किनारा किया। दीदी के मार्च के बारे में जब सीपीएम के सांसद मोहम्मद सलीम से पूछा गया तो उन्होंने ममता दीदी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की जो क्रिकेट टीम है उसकी फील्डर है ममता बनर्जी। उन्होंने कहा कि ममता के इस मार्च में कोई विपक्षी उनके साथ नहीं है सिर्फ शिवसेना उनके साथ है जो कि खुद सरकार में है।

Videos similaires