अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे इलाकों के दौरे पर पहुंचे अभिनेता नाना पाटेकर ने मंगलवार को कहा कि देश की एकता और संप्रभुता को सुरक्षित करने के लिए सीमा पर तैनात जवान ही असल हीरो हैं। कठुआ जिले में सीमा सुरक्षा बल के जवानों के साथ बातचीत करते हुए 65 वर्षीय पाटेकर ने कहा,''मोर्चे पर तैनात वर्दी वाले जवान हमारे असल हीरो हैं, देश की एकता की रक्षा करने के लिए वे हर दिन संघर्ष करते हैं। साथ ही नाना पाटेकर ने नोटबंदी के फैसले पर सरकार का समर्थन करते हुए कहा कि ये एक बेहतरीन कदम है जिससे जाली नोटों की सप्लाई बंद हो जाएगी। इसपर राजनीति करने की जगह हम सभी को इस फैसले का समर्थन करना चाहिए।